Important question answer related to Sahitya
1. सरस्वती- पुस्तकालय की स्थापना किसने की थी ?
(A) सुन्दरलाल शर्मा
(B) ठाकुर प्यारेलाल
(C) बैरिस्टर छेदीलाल
(D) माधवराव सप्रे
उत्तर :- (B) सरस्वती पुस्तकालय की स्थापना ठाकुर प्यारे लाल सिंह ने की थी। ठाकुर प्यारेलाल सिंह ने राजनांदगांव में सरस्वती पुस्तकालय की स्थापना 1909 में किया था।
2. छत्तीसगढ़ शब्द का सर्वप्रथम प्रयोग किसने किया ?
(A) पदुमलाल पुन्नालाल बक्शी और शंकर शेष ने
(B) रतनपुर के कवि गोपाल मित्र एवं बापू रेवाराम ने
(C) खैरागढ़ के चारण कवि दलपत राव साव ने
(D) पं. मुकुटधर और पं. लोचन प्रसाद पाण्डे ने
उत्तर :- (C) छत्तीसगढ़ शब्द का सर्वप्रथम प्रयोग कवि दलपत राव साव ने किया था। इनका जन्म स्थान खेरागढ़ है।
3. हिन्दी काव्य जगत में शोक गीत लिखने वाले प्रथम कवि होने का श्रेय प्राप्त है
(A) मेदिनी प्रसाद पांडेय
(B) श्रीकांत वर्मा
(C) अशोक वाजपेयी
(D) राजकुमार चतुर्वेदी
उत्तर :- (A) मेदिनी प्रसाद पाण्डेय छत्तीसगढ़ के लोकप्रिय कवि थे। इन्हें हिन्दी काव्य जगत में शोकगीत लिखने वाले प्रथम कवि का श्रेय प्राप्त हुआ है।
4. प्रसिद्ध संस्कृत रचना ‘गीत माधव महाकाव्य’, ‘नर्मदाष्टक’, ‘गंगालहरी’, ‘ब्राह्मण स्रोत एवं ‘सार रामायण दीपिका’के रचयिता कौन हैं?
(A) कवि गोपाल मिश्र
(B) कवि दलपतराम राव
(C) कवि पं. दामोदर मिश्र
(D) बाबू रेवाराम
उत्तर :- (D)
5. अंग्रेज नीतियों की विरोधी पुस्तक ‘स्वदेशी आंदोलन और बायकाट के रचनाकार कौन थे?बेस्टसेलर किताबें ऑनलाइन खरीदें
(A) पं. कामता प्रसाद गुरु
(B) पं. माधवराव सप्रे
(C) रामराव ¯ चचोलकर
(D) पं. रविशंकर शुक्ल
उत्तर :- (B) पं. माधव राव सप्रे छत्तीसगढ़ के प्रमुख राष्ट्रवादी कवि थे। इन्होंने स्वतंत्रता आंदोलन के समय देश प्रेम से संबंधित अनेक रचना की।
6. ‘छत्तीसगढ़ी लोककथा’, ‘छत्तीसगढी साहित्य अउ साहित्यकार’, ‘एक रूख एकेच साखा’एवं ‘एकादशी अउ अनचिनहार’आदि किसकी कृति है?
(A) पं. श्यामलाल चतुर्वेदी
(B) पालेश्वर प्रसाद शर्मा
(C) डॉ. विनय कुमार पाठक
(D) डॉ. प्रभंजन शास्त्री
उत्तर :- (C)
7. निम्न में किस साहित्यकार का जन्म 1920 ई. में जगदलपुर में हुआ था?
(A) लाला जगदलपुरी
(B) विद्याभूषण मिश्र
(C) केयूर भूषण
(D) बंशीधर पाण्डेय
उत्तर :- (A) लाला जगदलपुरी का जन्म 17 दिसम्बर, 1920 में जगदलपुर में हुआ था। उनकी रचनाओं की करीब 13 कृतियाँ प्रकाशित हुयी।
8. निम्नलिखित में कौन छत्तीसगढ़ी निबंधों का प्रकाशन नहीं है?
(A) जानो अतका बात
(B) सोनपान
(C) रांडी बम्हानन के दुरदसा
(D) पानी के मोल
उत्तर :- (D) जानो अतका बात, सोन पान व रांडी बम्हानन के दुर्दशा छत्तीसगढ़ निबन्ध हैं परंतु पानी का मोल छत्तीसगढ़ी भाषा का निबंध नहीं है।
9. दुर्ग जिले के निवासी, पूर्व आई.ए.एस. अधिकारी एवं दयावती मोदी कवि शिखर सम्मान तथा साहित्य अकादमी जैसे पुरस्कारों के प्राप्तकर्ता हैं
(A) विनोद कुमार शुक्ल
(B) श्रीकांत वर्मा
(C) अशोक वाजपेयी
(D) राजकुमार चतुर्वेदी
उत्तर :- (C) अशोक वाजपेयी का जन्म 1941 में दुर्ग जिला में हुआ था। ये एक लोकप्रिय साहित्यकार हैं।
10. उत्कृष्ट शिल्पकार, उच्च कोटि के चित्रकार एवं गंभीर साहित्य सर्जक सक्ति के निवासी हैं–
(A) जयदेव बहोल
(B) नरमदा सोनसाय
(C) आनंद ¯ सह श्याम
(D) गेंदाराम सागर
उत्तर :- (D) गेंदाराम सागर छत्तीसगढ़ के प्रमुख साहित्यकार हैं। ये बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं।
11. छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध कवि पिंगलाचार्य माखन किस महाकवि के पुत्र थे?
(A) गोपाल मिश्र
(B) बाबू रेवाराम
(C) हीरालाल काव्योपाध्याय
(D) पं. सुन्दर लाल शर्मा
उत्तर :- (A)
12. छत्तीसगढ़ के महान्व्याकरणाचार्य हीरालाल काव्योपाध्याय का देहावसान कितने वर्ष की अवस्था में हो गया था?
(A) 32 वर्ष
(B) 33 वर्ष
(C) 34 वर्ष
(D) 35 वर्ष
उत्तर :- (C)
13. ‘कऊवा लेगे कान ल’, ‘होही अंजोर’, ‘मया के बंधना’, ‘हमरे भीतरी सबकुछ हे’, ‘बूड़े म मोती मिलथे जी’एवं ‘सब परे हे चक्कर म’आदि किसकी कृति है?
(A) पं. श्यामलाल चतुर्वेदी
(B) पालेश्वर प्रसाद शर्मा
(C) मेहत्तर राम साहू
(D) डॉ. प्रभंजन शास्त्री
उत्तर :- (C)
14. ‘इतिहास समुच्चय’किसकी कृति है?
(A) पं. शिवदत्त शास्त्री
(B) विनोदकुमार शुक्ल
(C) शरद कोठारी
(D) पालेश्वर शर्मा
उत्तर :- (A) इतिहास समुच्च पं. शिवदत्त शास्त्री का रचना है। पं. शिवदत्त शास्त्री छत्तीसगढ़ के प्रमुख साहित्यकार हैं।
15. प्रसिद्ध्र साहित्यकार हेमनाथ यदु का जन्म कहाँ हुआ था?
(A) रायपुर
(B) दुर्ग
(C) महासमुन्द
(D) धमतरी
उत्तर :- (A)
16. सुमेलित करे :
17. छत्तीसगढ़ी काव्य का ‘भारतेन्दु’किसे कहा जाता है?
(A) बंशीधर पांडे
(B) मुकुटधर पांडे
(C) पं. सुन्दरलाल शर्मा
(D) पं. द्वारिकाप्रसाद तिवारी
उत्तर :- (C)
18. ‘फ्रांस राज्य क्रांति का इतिहास’, ‘लवंगलता’(उपन्यास), ‘पंडित लोचन प्रसाद पांडे’(जीवनी) आदि किसकी रचनाएँ हैं?
(A) पं. लोचन प्रसाद पांडे
(B) बंशीधर पांडे
(C) प्यारेलाल गुप्त
(D) पं. द्वारिका प्रसाद तिवारी
उत्तर :- (C)
19. प्रथम छत्तीसगढ़ी उपन्यास (प्रकाशित) है?
(A) हीरू के कहिनीज
(B) दियना के अंजोर
(C) मोंगरा
(D) फुटहा करम
उत्तर :- (A) प्रथम छत्तीसगढ़ी उपन्यास (प्रकाशित) हीरू के कहिनीज है।
20. छत्तीसगढ़ का प्रसिद्ध उपन्यास ‘छेर- छेरा’किसकी कृति है?
(A) शिवशंकर शुक्ल
(B) लखनलाल गुप्त
(C) कृष्ण कुमार शर्मा
(D) परदेशीराम वर्मा
उत्तर :- (C) छत्तीसगढ़ का प्रसिद्ध उपन्यास छेर- छेरा कृष्ण कुमार शर्मा की प्रसिद्ध कृति है। छेर- छेरा छत्तीसगढ़ी बोली का प्रमुख उपन्यास है।
21. निम्नलिखित में कौन छत्तीसगढ़ के प्रमुख पत्रकार नहीं हैं?
(A) स्वराज प्रसाद त्रिवेदी
(B) गुरुदेव कश्यप
(C) विष्णु शरण
(D) अजय काबरा
उत्तर :- (D) स्वराज प्रसाद त्रिवेदी, गुरुदेव कश्यप व विष्णु शरण छत्तीसगढ़ राज्य से संबंधित प्रमुख पत्रकार हैं किन्तु अजय काबरा छत्तीसगढ़ से संबंधित नहीं हैं।
22. छत्तीसगढ़ में ‘सर्वहारा कवि’के रूप में जाने जाते हैं
(A) भगवती सेन
(B) हरि ठाकुर
(C) डॉ. विनय पाठक
(D) मुरली चन्द्राकर
उत्तर :- (A) छत्तीसगढ़ में सर्वहारा कवि के रूप में भगवती सेन जाने जाते हैं। इन्होंने विविध प्रकार की कृति की रचना की है।
23. इनकी प्रसिद्ध रचना छत्तीसगढ़ी दानलीला एवं रामलीला थीं इन्होंने मासिक पत्रिका दुलरवा का प्रचार किया इनका जन्म स्थान चमसूर (राजिम) था–
(A) शुकलाल प्रसाद पांडेय
(B) बंशीधर पांडे
(C) श्यामलाल चतुर्वेदी
(D) पं. सुन्दरलाल
उत्तर :- (D) पं. सुन्दर लाल शर्मा का जन्म 1881 में राजिम के समीप चमसूर ग्राम में हुआ था। इनकी प्रसिद्ध रचना छत्तीसगढ़ी दानलीला व रामलीला थी।
24. ?
25. ‘वह आदमी चला गया नया कोट पहनकर’के रचयिता कौन हैं?
(A) विनोदकुमार शुक्ल
(B) त्रिभुवन पांडेय
(C) लतीफ घोंघी
(D) गुलशेर अहमद ‘शानी’
उत्तर :- (A)
26. छत्तीसगढ़ी हास्य रचना ‘गियां अऊ भूल भुलैया’के रचनाकार कौन हैं?
(A) शुकलाल प्रसाद पांडेय
(B) सरयूप्रसाद त्रिपाठी
(C) पं. रामदयाल तिवारी
(D) पं. मुकुटधर पांडेय
उत्तर :- (A) प्रसिद्ध छत्तीसगढ़ी हास्य रचना “गिया अऊ भूल भुलैया”के रचनाकार शुकलाल प्रसाद पाण्डेय हैं। ये इनकी प्रसिद्ध कृति रही है।
27. ‘कुल के मरजाद’उपन्यास के लेखक कौन हैं?
(A) केयूर भूषण
(B) लखनलाल गुप्त
(C) नरेन्द्र देव वर्मा
(D) शिवशंकर शुक्ल
उत्तर :- (A) प्रसिद्ध उपन्यास कुल के मरजाद के लेखक केयर भूषण हैं। यह छत्तीसगढ़ी भाषा का प्रमुख उपन्यास है।
28. युगधर्म, देशबन्धु, हितवाद, एम.पी. क्रॉनिकल, दैनिक भास्कर तथा ट्रिब्यून जैसे समाचार पत्रों से संबंधित रहे कौन- से पत्रकार वर्तमान में छत्तीसगढ़ हिन्दी ग्रंथ अकादमी के प्रथम अध्यक्ष हैं?
(A) रमेश नैय्यर
(B) बब्बनप्रसाद मिश्रा
(C) राजनारायण मिश्रा
(D) श्यामलाल चतुर्वेदी
उत्तर :- (A)
29. पद्मश्री पं. मुकुटधर पांडेय जो बिलासपुर के ग्राम बालपुर में 1895 ई॰ में जन्म लिए थे। निम्नलिखित में कौन- सी रचना उनकी नहीं है?
(A) पूजाफूल एवं हृदयदान
(B) शैलवाल एवं मामा
(C) परिश्रम एवं लक्षमा
(D) लवंगलता एवं पुष्पहार
उत्तर :- (D) पं. मुकुटधर पाण्डेय का जन्म 1895 में बिलासपुर के ग्राम बालपुर में हुआ था। इनकी प्रमुख रचना पूजा, फूल एवं हृदयदान, परिश्रम एवं लक्ष्मण, शैलवाल एवं मामा है।
30. छत्तीसगढ़ी पत्रिका ‘भोजली’का प्रकाशन किसने आरंभ किया?
(A) सुशील वर्मा
(B) दुर्गा प्रसाद पाटकर
(C) डॉ. विनयकुमार पाठक
(D) नंद कुमार तिवारी
उत्तर :- (C)
31. निम्नलिखित में कौन साहित्य क्षेत्र के प्रसिद्ध विद्वान नहीं हैं?
(A) पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी
( 2) पं. वामनराव लाखे
(C) मुकुटधर पांडेय
(D) हरि ठाकुर
उत्तर :- (D)
32. प्रसिद्ध छत्तीसगढ़ी रचना ‘कुछु कांही’के रचनाकार कौन थे?
(A) प्यारेलाल गुप्त
(B) हेमनाथ यदु
(C) कोदूराम दलित
(D) द्वारिका प्रसाद तिवारी
उत्तर :- (D) प्रसिद्ध छत्तीसगढ़ी रचना ‘कुछ काही’के रचनाकार द्वारका प्रसाद तिवारी हैं। ये छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के निवासी थे।
33. छत्तीसगढ़ी गद्य लेखन का शुभारंभ करने वाले संस्थापक साहित्यकार कौन थे?
(A) पं. बंशीधर पांडेय
(B) पृथ्वीपाल तिवारी
(C) पं. लोचनप्रसाद पांडेय
(D) मुकुटधर पांडेय
उत्तर :- (C)
34. छत्तीसगढ़ के प्राचीन कवि गोपाल की निम्न में कौन- सी रचना नहीं है?
(A) खूब तमाशा
(B) भक्ति चिंतामणि
(C) जैमिनी अश्वमेघ
(D) राग अश्वमेघ
उत्तर :- (D) गोपाल मिश्र छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध कवि हैं। इन्हें महाकवि का दर्जा प्राप्त है।
35. डॉ. नरेन्द्र देव वर्मा की निम्नलिखित कौन- सी कृति नहीं है?
(A) ढोलामारू
(B) अनदेखनी
(C) तिरिया चरितर
(D) दाइज
उत्तर :- (D) डॉ. नरेन्द्र देव वर्मा की प्रमुख कृति छत्तीसगढ़ी भाषा का उदविकास है। इसके अलावा ढोलामारू, अनदेखनी तिरिया चरितर आदि इनकी प्रमुख कृति है।
36. सन्1905 में पं. माधव राव सप्रे ने हिन्दी ग्रंथ प्रकाशक मंडली की स्थापना कहाँ की थी?
(A) नागपुर में
(B) बिलासपुर में
(C) रायपुर में
(D) राजनांदगाँव में
उत्तर :- (A) 1905 में पं. माधव राव सप्रे ने हिन्दी ग्रंथ प्रकाशक मण्डली की स्थापना नागपुर में की थी। ये छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध साहित्यकार रहे हैं।
37. वर्ष 1900 ई. में ‘सरस्वती’नामक पत्रिका का प्रकाशन निम्नलिखित किस स्थान से शुरू हुआ था? (A) राजनांदगाँव
(B) नारायणपुर
(C) रायपुर
(D) दुर्ग
उत्तर :- (A) वर्ष 1900 में सरस्वती नामक पत्रिका का प्रकाशन छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव से शुरू हुआ था। यह छत्तीसगढ़ की महत्वपूर्ण मासिक पत्रिका थी।
38. ‘रसियन लोक कथाओं का’हिन्दी से छत्तीसगढ़ी में अनुवाद किसने किया?
(A) बंशीधर शर्मा
(B) लखनलाल गुप्त
(C) शिवशंकर शुक्ल
(D) अमीचन्द अग्रवाल
उत्तर :- (D) रसियन लोक कथाओं का हिन्दी से छत्तीसगढ़ी में अनुवाद अमीचन्द अग्रवाल ने किया है।
39. ‘एक लड़की की डायरी’किस रचनाकार द्वारा रचित है?
(A) गुलशेर अहमद ‘शानी
’(B) हरिगवुर
(C) विनोद शुक्ल
(D) पवन दीवान
उत्तर :- (A)
40. प्रसिद्ध कृति ‘मेघदूत’का छत्तीसगढ़ी में अनुवाद किसने किया है?
(A) पं. लोचन प्रसाद पांडेय
(B) मुकुटधर पांडेय
(C) केयूर भूषण
(D) बद्रीविशाल परमानंद
उत्तर :- (B) प्रसिद्ध कृति मेघदूत का छत्तीसगढ़ी में अनुवाद मुकुटधर पाण्डेय ने किया था। ये लोकप्रिय छत्तीसगढ़ी साहित्य के व्यक्ति हैं।
41. हाजी हसन अली द्वारा द्वारा रचित निम्नलिखित में से कौन- सी पुस्तक नहीं है?
(A) उर्दू कैसे सीखें
(B) हिन्दी से उर्दू सीखें
(C) लिखना- पढ़ना उर्दू सीखें
(D) आओ सीखें उर्दू
उत्तर :- (D) हाजी हसन अली द्वारा रचित प्रमुख पुस्तक उर्दू कैसे सीखें, हिन्दी से उर्दू सीखे व लिखना- पढ़ना उर्दू सीखे हैं। आओ सीखे उर्दू इनकी रचना नहीं है।
42. डॉ. शंकर शेष प्रमुख रूप से क्या माने जाते हैं?
(A) कहानीकार
(B) प्रयोगवादी कवि
(C) उपन्यासकार
(D) प्रयोगवादी नाटककार
उत्तर :- (D) डॉ. शंकर शेष प्रमुख रूप से प्रयोगवादी नाटककार माने जाते हैं। इन्होंने अनेक लोकप्रिय नाटकों की रचना की।
43. निम्नलिखित में किस साहित्यकार का जन्म दुर्ग जिले में नहीं हुआ था?
(A) प्रभंजन शास्त्री
(B) चन्द्रकुमार चन्द्राकर
(C) टिकेन्द्र टिकरिहा
(D) कोदूराम दलित
उत्तर :- (A) प्रभंजन शास्त्री छत्तीसगढ़ के प्रमुख साहित्यकार रहे हैं, इनका जन्म छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में हुआ था।
44. ‘शतदल’तथा ‘अश्रुदल’काव्य- संकलन किस रचनाकार की कृति है?
(A) डॉ. पालेश्वर शर्मा
(B) डॉ. शंकर घोष
(C) पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी
( 4) हरि ठाकुर
उत्तर :- (C) शतदल तथा अश्रुदल काव्य संकलन पद्मलाल पुन्नालाल बख्शी की प्रमुख कृति है। इसके अलावा पदुमलाल पुन्नालाल बक्शी की प्रमुख कृति झलमला है।
45. ‘सीतान्वेषण’महाकाव्य के रचनाकार छत्तीसगढ़ के कौन पितृ- साहित्यपुरुष हैं?
(A) पं. रामदयाल तिवारी
(B) सरयूप्रसाद त्रिपाठी
(C) लोचनप्रसाद पांडेय
(D) पं. मुकुटधर पांडेय
उत्तर :- (B) सीतान्वेषण महाकाव्य के रचनाकार सरयू प्रसाद त्रिपाठी हैं। इन्हें छत्तीसगढ़ का पितृ- साहित्य पुरुष भी कहा जाता है।
46. वे हिन्दी, संस्कृत, उड़िया के दक्ष रचनाकार रहे, इनका उपन्यास-‘हीरु के कहिनी’प्रकाशित हुआ?
(A) शुकलाल पांडेय
(B) पं. बंशीधर पांडेय
(C) श्यामलाल चतुर्वेदी
(D) पं. सुन्दरलाल
उत्तर :- (B) पं. बंशीधर पाण्डेय का जन्म 1892 में हुआ था। इनका प्रसिद्ध उपन्यास हीरू के कहिनी वर्ष 1926 में प्रकाशित हुआ था।
47. निम्नलिखित में किस साहित्यकार का जन्म जांजगीर जिले में नहीं हुआ था ?
(A) विद्याभूषण मिश्र
(B) मन्नीलाल कटकवार
(C) रामेश्वर वैष्णव
(D) पालेश्वर शर्मा
उत्तर :- रामेश्वर वैष्णव
48. ‘महाराणा प्रताप’, ‘अफजल खाँ की तलवार’, ‘गाँधी जी की नजर में ¯ हदी’आदि रचनाएँ निम्नलिखित में से किसकी है?
(A) पंडित रविशंकर शुक्ल
(B) पं. सुन्दरलाल शर्मा
(C) डॉ. ई. राघवेन्द्र राव
(D) घनश्याम सिंह गुप्त
उत्तर :- (D)
49. ‘तालतोय’संगीत ग्रन्थ के रचनाकार कौन हैं?
(A) राजा चक्रधर सिंह
(B) विष्णु कृष्ण जोशी
(C) अजगर प्रसाद
(D) बसन्त रानाडे
उत्तर :- (A) तालतोय संगीत ग्रन्थ के रचनाकार राजा चक्रधर सिंह हैं। तालतोय एक लोकप्रिय संगीत ग्रन्थ है।
50. साहित्यिक पत्रिका ‘नभ’के संपादक कौन हैं?
(A) हरि ठाकुर
(B) मधुकर खेर
(C) विजय सिंह
(D) विजय गुप्त
उत्तर :- (B) साहित्यिक पत्रिका नभ के सम्पादक मधुकर खेर हैं।
51. प्रसिद्ध उपन्यास ‘दीवार में एक खिड़की रहती थी’किसकी रचना है?
(A) विनोद कुमार शुक्ल
(B) गुलशेर अहमद शानी
(C) पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी
(D) डॉ. सत्येन्द्र दुबे
उत्तर :- (A)
52. 17 अगस्त, 1891 को छत्तीसगढ़ की प्राचीन राजधानी रतनपुर में जन्मे प्यारेलाल गुप्त की निम्नलिखित कौन सी रचना नहीं है?
(A) प्राचीन छत्तीसगढ़
(B) रतीराम का भाग्य सुधार
(C) जीवन दर्शन
(D) लवंगलता एवं पुष्पहार
उत्तर :- (C) प्यारेलाल गुप्त का जन्म 17 अगस्त, 1891 में रायपुर में हुआ था। इन्हें हिन्दी, छत्तीसगढ़ी, मराठी और अंग्रेजी में समान दक्षता हासिल थी।
53. छत्तीसगढ़ी भाषा के प्रथम कवि के सम्बन्ध में विद्वान एकमत नहीं हैं। इससे संबंधित निम्नलिखित कौन- सा युग्म असत्य है? मत देने वाले विद्वान प्रथम कवि
(A) देवी प्रसाद शर्मा : सुन्दर राव
(B) नरेन्द्र देव शर्मा : पं. सुन्दरलाल शर्मा
(C) नंद किशोर तिवारी : पं. लोचन प्रसाद पाण्डेय
(D) दयाशंकर शुक्ल : धर्मदास
उत्तर :- (D)
54. महारानी वासटा द्वारा स्थापित सिरपुर के विष्णु मंदिर, लक्ष्मण मंदिर की प्रशस्ति की रचना किसने की? (A) कवि रेवाराम
(B) कवि तेजबाधा
(C) कवि ईशान
(D) कवि नारायण
उत्तर :- (C)
55. बिलासपुर के बालपुर ग्राम में 4 जनवरी, 1886 को छत्तीसगढ़ के किस प्रसिद्ध साहित्यकार का जन्म हुआ था?
(A) पं. लोचनप्रसाद पांडेय
(B) पं. मुकुटधर पांडेय
(C) पं. रामदयाल तिवारी
(D) पं. सरयूप्रसाद त्रिपाठी
उत्तर :- (A)
56. प्रसिद्ध लोककवि बद्री विशाल परमानन्द का जन्म किस जिले में हुआ?
(A) दुर्ग
(B) रायगढ़
(C) रायपुर
(D) कवर्धा
उत्तर :- (C) प्रसिद्ध लोककवि बद्री विशाल पदमानन्द का जन्म रायपुर जिले में हुआ था। ये एक लोकप्रिय कवि हैं।
57. राज्य की सबसे बड़ी वर्ग पहेली के लेखक एवं निर्माता निम्नलिखित में कौन हैं?
(A) यूसुफ कुरैशी
(B) परितोष चक्रवर्ती
(C) प्रभाकर चौबे
(D) श्रीकांत वर्मा
उत्तर :- (A) राज्य की सबसे बड़ी वर्ग पहेली के लेखक व निर्माता युसुफ कुरैशी हैं।
58. पं. रविशंकर शुक्ल द्वारा संपादित महाकोसल हिन्दी साप्ताहिक का प्रकाशन सर्वप्रथम किस स्थान से प्रारंभ हुआ था?
(A) दुर्ग
(B) नागपुर
(C) राजनांदगाँव
(D) रायपुर
उत्तर :- (B) पं. रविशंकर शुक्ल द्वारा सम्पादित महाकौशल हिन्दी साप्ताहिक का प्रकाशन सर्वप्रथम नागपुर से हुआ। आगे चलकर महाकौशल दैनिक के रूप में प्रकाशित होने लगा।
59. छत्तीसगढ़ राज्य के प्रसिद्ध जनकवि निम्नलिखित में कौन हैं?
(A) कोदूराम दलित
(B) विनोद कुमार शुक्ल
(C) प्रभाकर चौबे
(D) लतीफ घोंघी
उत्तर :- (A) छत्तीसगढ़ राज्य के प्रसिद्ध जनकवि कोदूराम दलित को कहा जाता है। इनकी प्रमुख कृति सियानी गोढ, हमारा देश, प्रतिवर्धन, कनवा समाधि, दू मितान आदि है।
60. ‘छत्तीसगढ़ के लोकगीत’, ‘हर मौसम में छंद लिखूँगा’तथा ‘लव- कुश’आदि किसकी कृति है?
(A) गुलशेर अहमद खाँ
(B) विनोदकुमार शुक्ल
(C) शरद कोठारी
(D) दानेश्वर शर्मा
उत्तर :- (D)
61. निम्नलिखित किस साहित्यकार के बचपन का नाम जुड़ावन था और इन्होंने कबीरदास के पदों का प्रचार- प्रसार मातृभाषा में किया?
(A) केयूर भूषण
(B) लाला जगदलपुरी
(C) मेहत्तर राम साहू
(D) धर्मदास
उत्तर :- (D) धर्मदास छत्तीसगढ़ के प्रमुख साहित्यकार रहे हैं। इनके बचपन का नाम जुड़ावन था।
62. छत्तीसगढ़ के अशोक मिश्र फिल्मी जीवन के किस क्षेत्र में प्रसिद्ध हैं?
(A) संवाद लेखन
(B) अभिनय
(C) निर्देशन
(D) नृत्य- निर्देशक
उत्तर :- (A)
63. ‘सब एक जगह’, ‘एक शहर में सपने बिकते हैं’एवं ‘फूल तोड़ना मना है’किसकी कृति है?
(A) गुलशेर अहमद खाँ
(B) विनोदकुमार शुक्ल
(C) शरद कोठारी
(D) पालेश्वर शर्मा
उत्तर :- (A) सव एक जगह, एक शहर में, सपने बिकते हैं एवं फूल तोड़ना मना है गुलशेर अहमद खाँ की प्रमुख कृति है।”
64. ‘पर्रा भर लाई’, ‘राम वनवास’एवं ‘भोलवा भोलाराम’आदि किसकी कृति हैं?
(A) गुलशेर अहमद खाँ
(B) विनोदकुमार शुक्ल
(C) शरद कोठारी
(D) पं. श्यामलाल चतुर्वेदी
उत्तर :- (D)
65. ‘कौशल प्रशस्ति रत्नावली’किसकी कृति है?
(A) हरि ठाकुर
(B) डॉ. प्रमोद वर्मा
(C) डॉ. राजेन्द्र मिश्र
(D) पं. लोचन प्रसाद पांडेय
उत्तर :- (D)
66. प्रथम छत्तीसगढ़ी नाटक ‘कलिकाल’के लेखक कौन हैं?
(A) शरद कोठारी
(B) पं. लोचनप्रसाद पांडेय
(C) पं. सीताराम मिश्र
(D) पं. बंशीधर शर्मा
उत्तर :- (B) प्रथम छत्तीसगढ़ी नाटक कलिकाल के लेखक पं. लोचन प्रसाद पाण्डेय हैं। ये छत्तीसगढ़ी गद्य लेखन परम्परा के संस्थापक माने जाते हैं
। 67. ‘लोककला खंड संग्रह’किसकी प्रसिद्ध कृति है?
(A) निरंजन महावर
(B) लाला जगदलपुरी
(C) डॉ. धनंजय वर्मा
(D) दयाशंकर शुक्ल
उत्तर :- (A)
68. प्रसिद्ध साहित्यकार पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी का जन्म खैरागढ़ में किस वर्ष में हुआ था?
(A) 1818 में
(B) 1840 में
(C) 1894 में
(D) 1884 में
उत्तर :- (C) प्रसिद्ध साहित्यकार पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी का जन्म 1894 में छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ में हुआ था। इनकी प्रमुख कृति झलमला है।
69. जनकवि विसम्भर यादव ‘मरहा’कहाँ के निवासी हैं?
(A) बिलासपुर
(B) धमतरी
(C) दुर्ग
(D) महासमुन्द
उत्तर :- (C)
70. छत्तीसगढ़ के विधायक रहे एक आदिवासी नेता, जिन्होंने गोंडी में रामायण लिखी थी, कौन हैं ?
(A) गरुड़राम सोढ़ी
(B) बलिराम कश्यप
(C) मनकूराम सोढ़ी
(D) महादेव अपातुराम
उत्तर :- (D) महादेव अपातुराम एक आदिवासी नेता व छत्तीसगढ़ के विधायक रहे है।ं इन्होंने गोण्डी भाषा में रामायण लिखी थी।
71. प्रह्लाद दुबे की प्रसिद्ध रचना है-
(A) जय चन्द्रिका
(B) हीरू के कहिनीज
(C) पठौनी
(D) हाथ भर चूरी
उत्तर :- (A) प्रहलाद दुबे की प्रसिद्ध रचना जय चन्द्रिका हैं। ये छत्तीसगढ़ के सारगढ़ के निवासी हैं।
72. छत्तीसगढ़ के 26,000 शब्द का शब्दकोष किसने संयोजित किया है?
(A) रमेशचन्द्र मेहरोत्रा
(B) चन्द्रकुमार चंद्राकर
(C) डॉ. विनय कुमार पाठक
(D) हरि ठाकुर
उत्तर :- (B) छत्तीसगढ़ के 26 हजार शब्द का शब्दकोष का संयोजन चन्द्रकुमार चन्द्राकर ने छत्तीसगढ़ी शब्दकोष की रचना की है।
73. पंडित सीताराम मिश्र ने ‘विकास पत्रिका’में अपनी कौन- सी कृति को प्रकाशित कर छत्तीसगढ़ी कहानी का सूत्रपात किया था?
(A) चंदैनी के कहिनी
(B) ढोला की कहिनी
(C) सुरही गइया
(D) भोजली
उत्तर :- (C)
74. अपनी कृतियों में राष्ट्रीय चेतना का शंखनाद करने वाले प्रमुख छत्तीसगढ़ी कवि कौन थे?
(A) गिरिवरदास वैष्णव
(B) भगवती सेन
(C) नारायणलाल परमार
(D) बद्रीविशाल परमानंद
उत्तर :- (A) गिरिवर दास बैष्णव छत्तीसगढ़ राज्य के प्रमुख कवि रहे हैं। इनकी रचनाओं ने राष्ट्रीय चेतना का अलख जगाने का काम किया है।
75. ‘हीरू के कहिनीज’के लेखक कौन हैं?
(A) शिवशंकर शुक्ल
(B) बंशीधर पांडेय
(C) पं. कृष्ण कुमार शर्मा
(D) डॉ. नरेन्द्र देव वर्मा
उत्तर :- (B) वंशीधर पाण्डेय का जन्म 1892 में हुआ था। इनका प्रसिद्ध उपन्यास “हीरु के कहिनी”वर्ष 1926 में प्रकाशित हुआ था।
76. ‘हॉलैण्ड की स्वतंत्रता का इतिहास’किस स्वतंत्रता संग्राम सेनानी ने लिखा?
(A) डॉ. खूबचंद बघेल
(B) घनश्याम सिंह गुप्त
(C) बैरिस्टर छेदीलाल
(D) ई. राघवेन्द्र राव
उत्तर :- (C) ‘‘हालेण्ड की स्वतंत्रता का इतिहास’’का लेखन बैरिस्टर छेदी लाल ने किया था। ये राज्य के प्रमुख स्वतंत्रता सेनानी भी रहे हैं।
77. छत्तीसगढ़ का प्रथम प्रबंध काव्य- ग्रंथ किसे माना जाता है?
(A) छत्तीसगढ़ी दानलीला
(B) नित्य प्रवाह
(C) मोर मयारु गाँव
(D) गीत माधव
उत्तर :- (A) छत्तीसगढ़ का प्रथम प्रबन्ध काव्य गद्य छत्तीसगढ़ी दानलीला को माना जाता है। यह पण्डित सुन्दर लाल शर्मा की प्रसिद्ध कृति है।
78. ‘चित्रधारा’कहानी संकलन की रचयिता कौन हैं?
(A) महारानी कृष्णकुमारी
(B) राजकुमारी वासटा
(C) महारानी अर्चना
(D) महारानी शशि प्रभा
उत्तर :- (A) चित्रधारा कहानी संकलन की रचयिता महारानी कृष्ण कुमारी हैं।
79. ‘लगभग जयहिन्द’किसकी कृति है?
(A) हरि ठाकुर
(B) डॉ. प्रमोद वर्मा
(C) डॉ. राजेन्द्र मिश्र
(D) विनोदकुमार शुक्ल
उत्तर :- (D)
80. छत्तीसगढ़ में प्रचलित अधिकांश जसगीत खैरागढ़ के किस नरेश द्वारा रचित हैं?
(A) महाराजा वीरेन्द्र बहादुर ¯ सह
(B) महाराजा कमल नारायण
(C) महाराजा जसवंत ¯ सह
(D) महाराजा दुर्गानंद ¯ सह
उत्तर :- (B) छत्तीसगढ़ में प्रचलित अधिकांश जसगीत खैरागढ़ के नरेश महाराजा कमल नारायण द्वारा रचित है।
81. ‘टोकरी भर मिट्टी’छत्तीसगढ़ के किस साहित्यकार की हिन्दी कहानी है?
(A) पं. माधव राव सप्रे
(B) पं. लोचनप्रसाद पांडेय
(C) क्रांतिकुमार भारती
(D) पं. भगवती प्रसाद मिश्र
उत्तर :- (A)
82. ‘सरग ले डोला आइस’किसकी प्रसिद्ध कृति है?
(A) लखनलाल गुप्ता
(B) लाला जगदलपुरी
(C) डॉ. धनंजय वर्मा
(D) दयाशंकर शुक्ल
उत्तर :- (A)